पुलिस के बूट की धमक तो होनी ही चाहिए ,एसएसपी के निर्देश पर गुंडागर्दी व दहशतगर्दों के खिलाफ पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई, प्रहार ऐसा कि मोहल्लों में ही निकाल दे रही है हेकड़ी
बिलासपुर।जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने तथा आम लोगों के मन से दहशत मिटाने के लिए एक सख्त और अनोखी पहल की शुरुआत की है। उनके निर्देश पर पुलिस अब न सिर्फ बदमाशों की धरपकड़ कर रही है, बल्कि उन्हें उनके ही मोहल्लों में हथकड़ी लगाकर जुलूस निकाल रही है।आमतौर पर देखने में यही आता है कि गुंडागर्दी करने वाले अपनी हदें खुद ही तय कर लेते हैं। मोहल्लाछाप गुंडों की उनके ही इलाके में हेकड़ी निकालने के लिए एसएसपी का यह अभियान लोगो को खूब रास आया ठीक भी है,अपराधियो के मन में पुलिस का डर होना भी चाहिए ।

एसएसपी का मानना है कि अपराधियों को उनके इलाके में बेनकाब करना, न सिर्फ लोगों के डर को खत्म करता है, बल्कि बदमाशों के आत्मविश्वास को भी तोड़ देता है। इस अभियान के तहत बदमाशों को सीधे जेल भेजने के साथ-साथ मोहल्लेवालों को यह भरोसा दिलाया जा रहा है कि कानून से बड़ा कोई नहीं।
पुलिसिया कार्रवाई का ट्रेंड रहा है कि अपराध होने के बाद पुलिस गुंडों व बदमाशों के साथ ही अपराध में शामिल लोगों की धरपकड़ करती है। एफआईआर के बाद सीधे जेल में डाल देती है। इससे संबंधित मोहल्ले में बदमाशों का भय कम नहीं हो पाता था। जेल से छुटने या फिर जमानत पर छुटने के बाद फिर रंगदारी और गुंडागर्दी पर उतर आते थे। एसएसपी रजनेश सिंह ने प्रहार के जरिए गुंडों व बदमाशों को उनके ही मोहल्लों व इलाकों में जुलूस निकालने का निर्देश दिया है। इससे मोहल्लों में आतंक तो कम होता ही है,बदमाशों का खुद का ही आत्मविश्वास कमजोर होता है। मोहल्ले में जुलूस निकालने का मतलब आम लोगों या फिर मोहल्लेवासियों के मन से बदमाशों का डर निकालना है। हाथों में हथकड़ी और पुलिस के सामने मोहल्लों में नजरें झुकाए गुहनगार बनकर चलने से मोहल्लेवालों के मन में डर कम होता है और आत्मविश्वास मजबूत होने के साथ ही बदमाशों का मिलजुलकर प्रतिकार करने का भाव भी जागता है। बिलासपुर पुलिस लोगों के मन में यह भाव जगाने में काफी हद तक सफल भी हो रही है।
चाकूबाजी, हत्या के प्रयास जैसी घटनाओं से बढ़ता है भय
आमतौर पर जिस मोहल्ले में चाकूबाजी या फिर बदमाश जिस पर प्राण घातक हमला करते हैं, आम लोगों के मन में भय और दहशत बढ़ता है। ऐसे लोगों की धरपकड़ कर उसी मोहल्ले में जुलूस निकालकर लोगों के मन से भय को दूर करने की कोशिश पुलिस कर रही है। इसके अलावा आम लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश भी कर रही है, बदमाश चाहे कितना ही रसूखदार क्यों ना हो, कानून से बड़ा कोई नहीं। कानून के घेरे में आना ही पड़ेगा।
सेमरताल के बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल में चाकूबाजी और प्राण घातक हमले के आरोपियों का पुलिस ने आज वही से जुलूस निकाला जहाँ आरोपियो ने दहशत फैलाने का प्रयास किया था,जुलूस निकालने के बाद न्यायिक हिरासत में कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
बीच सड़क मनाई बर्थ डे,लगवाया उठक बैठक

बीते दिनों सकरी थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर केक काटकर बर्थ डे मनाने वाले युवकों को पुलिस ने उसी सड़क पर उठक बैठक कराई और एफआईआर भी दर्ज किया है।
एसएसपी रजनेश सिंह का यह अभियान बिलासपुर पुलिस की सख्ती और जनता के प्रति जिम्मेदारी का नया उदाहरण बन रहा है। अब मोहल्लों में यह संदेश स्पष्ट है कि अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा, कानून का शिकंजा हर हाल में कसकर रहेगा।उन्होंने कहा अपराधियो के लिए शहर में कोई जगह नहीं है या तो सुधर जाए अन्यथा शहर छोड़ दे ।

प्रधान संपादक

