बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई, जब पीड़िता के माता-पिता इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे और वह घर पर अकेली थी। मोहल्ले में रहने वाला युवक कई दिनों से उसे धमकाकर गलत हरकत करता रहा। मामला तब उजागर हुआ जब मां ने आरोपी को रंगेहाथ देख लिया। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मस्तूरी थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर ने बताया कि पीड़िता की मां 10 जून को अस्पताल में भर्ती हुई थीं। पति भी उनकी देखभाल के लिए वहीं थे। इस दौरान घर में उनकी नाबालिग बेटी अकेली थी। महिला ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले वह किसी काम से लौटकर आईं तो मोहल्ले में रहने वाला आशिक कुर्रे उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। महिला को देखते ही वह वहां से भाग गया। मां ने जब बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि माता-पिता के अस्पताल में रहने के दौरान आरोपी ने धमकाकर उससे दुष्कर्म किया और लगातार अश्लील हरकतें करता रहा। बेटी की बात सुनकर महिला ने तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस टीम ने आरोपी के घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह फरार था। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम ध्रुवाकारी में छिपा है। पुलिस ने वहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

प्रधान संपादक