Explore

Search

August 8, 2025 6:41 pm

सीपत के ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सीपत के नवाडीह स्थित दामोदर ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही आठ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि जुलाई 2024 में अज्ञात चोरों ने दामोदर ज्वेलर्स में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए थे। इससे पहले भी जिले के कई ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनका तरीका एक जैसा था। जांच में पुलिस को संदेह हुआ कि सभी वारदातें एक ही गिरोह ने की हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दबिश देकर लालमन उर्फ बडका बसोड़, रामधीन बसोड़, सियाराम बसोड़, लालजी उर्फ किनका बसोड़, राजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया, मनीश सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू, अमित सिंह और विजय कुमार बसोड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं, तीन आरोपी फरार हो गए थे। सीपत पुलिस इन फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार नजर रख रही थी। हाल ही में सूचना मिली कि आरोपी राम लल्लू उर्फ लल्लू (25), निवासी लामीदह, थाना सरई, जिला सिंगरौली अपने गांव में है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया और न्यायालय में पेश किया।

टैटू से हुई थी चोरों की पहचान
जांच में सामने आया कि यह गिरोह मध्यप्रदेश का पेशेवर चोर गिरोह है, जिसने बिलासपुर जिले के तीन ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात की थी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी इनकी सक्रियता थी। इन घटनाओं से व्यापारी वर्ग दहशत में था और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहा था। एसीसीयू प्रभारी अनुज कुमार की टीम ने रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। ज्वेलरी शॉप की फुटेज में चोरों के चेहरे स्पष्ट नहीं थे, लेकिन एक आरोपी के हाथ पर बना टैटू नजर आया। पुलिस ने इसी आधार पर तलाश शुरू की और रायपुर रेलवे स्टेशन की फुटेज में आरोपी और उसके साथियों की पहचान की। मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने सभी को दबोच लिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS