Explore

Search

December 8, 2025 9:49 am

रक्षा की डोर कानून की ओर बिलासपुर में 1000 से अधिक वाहन चालकों ने लिया सुरक्षा का संकल्प

सियान चेतना के एक माह पूर्ण होने पर चेतना मित्रों को एसएसपी ने किया सम्मानित ,सड़क सुरक्षा, महिला सम्मान और ट्रैफिक अनुशासन पर केंद्रित रहा आयोजन

बिलासपुर | रक्षाबंधन के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस के  द्वारा सुरक्षा का वादा  विशेष कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में किया गया। 

रक्षा की डोर कानून की ओर  थीम पर आधारित इस आयोजन में 300 ऑटो चालकों समेत 1000 से अधिक नागरिको ने भाग लिया । इसमें महिला ऑटो चालकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिलाओं बालिकाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा व सम्मान का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने स्वागत भाषण देते हुए  कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर एएसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने सियान चेतना अभियान की रूपरेखा बताई।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसएसपी रजनेश सिंह ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति के प्रति समर्पण सुरक्षा और नैतिक जिम्मेदारी हर चालक की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून नहीं बल्कि सामाजिक और नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी चालकों से अपेक्षा की कि वे शहर में सुगम सुरक्षित और व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने में सहयोग दें।

इस अवसर पर सियान चेतना अभियान के एक माह पूर्ण होने पर यातायात चेतना मित्रों सियान चेतना मित्रों और वरिष्ठजनों को शाल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नागरिक NSS प्रमुख सामाजिक संगठन स्कूल कॉलेज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से नगर के समस्त ऑटो चालकों से शपथ और आश्वासन लिया गया कि वे..सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुए ऑटो का चालन करेंगे। ऑटो चालन और उसके के प्रयोजन से शहर में होने पर सदैव चालक नम्बर, नेमप्लेट युक्त यूनिफार्म (वर्दी) का धारण करेंगे।कभी भी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे।रात्रि कालीन या अंधेरे में सवारी छोड़ने में पूरी सतर्कता बरतेंगे और उचित स्थान पर ही छोड़ेंगे।जरूरत पड़ने पर महिलाओं की सहायता हेतु 112 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करेंगे।कभी भी महिलाओं से अतिरिक्त किराया नहीं लेंगे। खास कर त्योहारों या रात के समय।ऑटो में जीपीएस एवं सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर खुली जगह पर प्रदर्शित करेंगे।ऑटो में CCTV कैमेरा अवश्य लगाएंगे।

अनजान रास्तो पर जाने से पहले महिला सवारी की अनुमति अवश्य लेंगें।पुलिस के निर्देशों एवं महिला सुरक्षा संबंधी नियमों का सदैव पालन करेंगे।किसी भी महिलाओं के विषम स्थिति में तुरंत पुलिस को सहयोग देंगे और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करेंगे।हर बहन की सुरक्षा को अपनी बहन की समान नैतिक जिम्मेदारी समझेंगे।वाहनों को आम सड़क पर या मुख्य मार्ग पर नहीं रखेंगे।किसी भी यात्रियों के साथ वाद विवाद या अमर्यादित, बेलिहाज और बेअदबी से वर्ताव नही करेंगे।सभी वाहनों में थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिष्चित करेंगे।सभी वाहनों में जो वर्ष 2019 से पूर्व के हैं, हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से  लगाएंगे।वाहन की खरीदी के संबंध में परिवहन विभाग के नियमानुसार समस्त दस्तावेज पूर्ण रखेंगे।स्कूली बच्चों का परिवहन करते हुए सदैव समस्त सुरक्षा मापदंडों का पालन करेंगे।

इसके अलावा अन्य सभी सुरक्षा के संबंध में समस्त नियमों का पालन करते हुये नियमानुसार ऑटो का संचालन करेंगे एवं इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनके वाहन संचालन के दौरान यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित न हों। यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित किये जाने पर संबंधित के विरूध्द विधिसंगत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। 

इस दौरान एसएसपी ने चेताया कि यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।कार्यक्रम में एएसपी सिटी राजेन्द्र जयसवाल सीएसपी कोतवाली गगन कुमार सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे सड़क सुरक्षा समिति सदस्य अशोक श्रीवास्तव व असित पाल सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS