Explore

Search

August 8, 2025 6:33 pm

लीलागर नदी चेक डैम में मिली एक्टिवा, किसी अनहोनी की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम आकोला स्थित लीलागर नदी एनीकेट में शुक्रवार सुबह एक ब्लैक कलर की होंडा एक्टिवा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को आशंका है कि वाहन को चोरी कर पानी में फेंका गया होगा या फिर यह किसी अनहोनी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वाहन मालिक की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गांव के कुछ बच्चे लीलागर नदी एनीकेट में नहाने गए थे। नहाते समय एक बच्चे के पैर में किसी भारी और सख्त वस्तु के टकराने का अहसास हुआ। बच्चे ने तुरंत पास में मौजूद अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी में डूबकर उस वस्तु को बाहर निकाला। जब उसे किनारे लाया गया तो सभी यह देखकर हैरान रह गए कि वह एक ब्लैक कलर की एक्टिवा थी,। जिसके आगे और पीछे दोनों नंबर प्लेट गायब थे। वाहन के नंबर न होने से ग्रामीणों को संदेह हुआ कि यह एक्टिवा चोरी की हो सकती है, जिसे अछुपाने के लिए पानी में डाल दिया हो। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि मामला केवल चोरी का ही नहीं, बल्कि किसी अनहोनी से भी जुड़ा हो सकता है, जिसके पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना की सूचना तुरंत मल्हार चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मालिक की पहचान और बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि एक्टिवा पानी में कैसे पहुंची और इसके पीछे की मंशा क्या थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS