बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई एक्टिवा स्कूटर बरामद की है। इस सफल ऑपरेशन में सीएसपी गगन कुमार की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
शिकायतकर्ता अर्जुन दास बजाज ने 6 अगस्त की रात थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी एक्टिवा क्रमांक CG10/BY4859 उनके घर के बाहर से चोरी हो गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 390/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित जांच करते हुए तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिचरी वाल्मीकि चौक क्षेत्र से दो आरोपियों इमरान खान और लक्की यादव उर्फ लक्कू को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि स्कूटर को नदी किनारे छोड़ दिया था।
पुलिस ने मौके से चोरी गई एक्टिवा को बरामद कर ली और दोनों आरोपियों को 7 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सीएसपी गगन कुमार के सफल नेतृत्व में पुलिस टीम ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए आरोपी तक पहुंची ।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय सहायक उपनिरीक्षक भोलेनाथ तिवारी आरक्षक गोकूल जांगड़े धीरेन्द्र सिंह और धीरेन्द्र तोमर का भी विशेष योगदान रहा।

प्रधान संपादक