Explore

Search

August 8, 2025 10:14 pm

बेखौफ खनिज माफिया: रात में ले उड़े जब्त हाईवा और लोडर

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र में खनिज माफिया का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को गनियारी के नायब तहसीलदार ने जंगल से मुरुम का अवैध खनन करते दो बेकहो लोडर और तीन हाईवा जब्त कर बेलटुकरी के सरपंच को सुपुर्द किया था। लेकिन रात ढाई बजे के करीब खनिज माफिया अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और सभी वाहन लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



बेलटुकरी सरपंच लक्ष्मण वर्मा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को चनाडोंगरी रोड स्थित जंगल से पेंड्री निवासी प्रांजल शर्मा दो बेकहो लोडर से मुरुम निकाल रहा था। मुरुम तीन हाईवा में भरकर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह की टीम ने दबिश दी। अधिकारियों को देखते ही ऑपरेटर और ड्राइवर चाबी लेकर फरार हो गए। नायब तहसीलदार ने वाहन जब्त कर सरपंच को सुपुर्दनामे में सौंप दिया और सरपंच उन्हें जंगल में ही छोड़कर घर लौट आए। मौके पर गांव का कोटवार लक्ष्मीदास मानिकपुरी तैनात था। रात करीब दो बजे प्रांजल शर्मा अपने ड्राइवर और ऑपरेटर के साथ वहां पहुंचा और चाबी से वाहन स्टार्ट कर ले गया। कोटवार ने अकेले विरोध करने में असमर्थ होकर सुबह घटना की जानकारी सरपंच को दी। सरपंच ने नायब तहसीलदार और कोटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

जंगल और पहाड़ से हो रहा खनन
कोटा क्षेत्र में खनिज माफिया पहाड़ और जंगल से मुरुम व पत्थर निकालकर बेच रहे हैं, जबकि खनिज, वन और राजस्व विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग रही। शिकायत मिलने पर भी खानापूर्ति की कार्रवाई होती है। इससे माफिया बेखौफ हैं। दो महीने पहले इसी क्षेत्र के रेत घाट में गोली चलने और लाठी के दम पर रेत निकालने के वीडियो वायरल होने के बाद ही प्रशासन ने कार्रवाई की थी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS