Explore

Search

October 15, 2025 4:21 pm

कांग्रेस ने तिफरा स्थित सीएसईबी कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन, 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना फिर से शुरू करने की मांग

बिलासपुर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण ने तिफरा स्थित सीएसईबी कार्यालय का घेराव कर ईडी अम्बष्ट को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने मांग की कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार द्वारा लागू की गई 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू किया जाए।

घेराव से पूर्व कांग्रेस भवन में एक पत्र वार्ता आयोजित की गई जिसमें शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बिजली बिलों में हो रही बढ़ोतरी और वर्तमान सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। इसके बाद दोपहर 2 बजे कांग्रेसजन भवन से रैली के रूप में तिफरा कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने हाथ में हाथ से झलने वाले पंखे लिए हुए थे जबकि ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी टेबल फैन लेकर विरोध जताते नजर आए। तिफरा कार्यालय के दोनों गेटों पर बिजली विभाग ने ताले जड़ दिए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

घेराव में तखतपुर बिल्हा मस्तूरी बेलतरा सहित विभिन्न इलाकों से कांग्रेसजन शामिल हुए। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई और अन्य अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रदर्शनकारी राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे ।

ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासनकाल की लोकप्रिय योजना को बंद कर जनता के साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि 400 यूनिट तक की हाफ बिल योजना से प्रति माह लगभग 44 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलता था और पांच वर्षों में प्रत्येक परिवार को 40-50 हजार रुपये की बचत हुई। वर्तमान सरकार ने इसे घटाकर 100 यूनिट कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले डेढ़ साल में चार बार बिजली दरें बढ़ाई हैं, विशेष रूप से कृषि उपयोगकर्ताओं पर भार डाला गया है। स्मार्ट मीटर से त्रुटिपूर्ण बिलिंग हो रही है और शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति बाधित है, ट्रांसफॉर्मर और खंभों का रखरखाव शून्य है, फिर भी उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमाए जा रहे हैं।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता महंगाई पेट्रोल-डीजल गैस और बिजली के बोझ से परेशान है। छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादक राज्य होने के बावजूद यहां की जनता को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने जंगलों की कटाई और पर्यावरण संकट का हवाला देते हुए अडानी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया।

उन्होंने मांग की कि भाजपा सरकार की 100 यूनिट हाफ योजना को बंद कर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट तक की योजना को पुनः लागू किया जाए।

घेराव में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक पूर्व विधायक रश्मि सिंह राजेन्द्र शुक्ला राजेन्द्र साहू प्रमोद नायक रविन्द्र सिंह नरेंद्र बोलर, देवेंद्र सिंह महेंद्र गंगोत्री जितेंद्र पांडेय राकेश शर्मा ऋषि पांडेय समीर अहमद शिवा मिश्रा गीतांजलि कौशिक शहज़ादी कुरैशी अन्नपूर्णा ध्रुव संगिता कश्यप तस्लीम खान संतोष साहू प्रतीक तिवारी हेरि डेनिएल राज बंजारे समेत सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।उक्त जानकारी ऋषि पांडेय प्रवक्ता शहर कांग्रेस कमेटी ने दी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS