Explore

Search

December 9, 2025 12:14 am

हाई कोर्ट पहुंचे एनएचएआई के अफसर बताया, मेंटनेंस और पेंचवर्क का चल रहा है काम, सबकुछ ठीक करने में लगेगा वक्त

बिलासपुर। बिलासपुर रायपुर एनएच की बदहाली को लेकर हाई कोर्ट की नाराजगी के बाद एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर हाई कोर्ट पहुंचे और काम काे लेकर जानकारी दी। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि मेंटनेंस और पेंचवर्क का काम चल रहा है। इसमें वक्त लगेगा। जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में हुई। हाई कोर्ट के निर्देश पर एनएचएआई रायपुर के के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप लाल, प्रभारी प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडी. परलावर और एक अन्य अधिकारी दिनेश चंद्र शाही उपस्थित हुए। हाई कोर्ट ने इन अधिकारियों से पूछा कि क्या उन्होंने खुद एनएच-130 पर यात्रा की है? जवाब में अधिकारियों ने स्वीकार किया कि वे सड़क पर चले हैं। स्थिति खराब है, फिलहाल मरम्मत का काम जारी है। इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि सड़क पर साइन बोर्ड तक नहीं लगे हैं और लगता है कि हाईवे के निर्माण में मानकों का पालन नहीं हुआ है।
एनएचएआई के रीजनल मैनेजर प्रदीप लाल ने कहा कि सड़क की मरम्मत में अभी वक्त लगेगा क्योंकि कार्य काफी लंबा है। हालांकि उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द हालात सुधारने कीएनएचएआई अफसर ने हाई कोर्ट से कहा, मेंटनेंस और पेंचवर्क का काम चल रहा है, सब कुछ दुरुस्त करने में वक्त लगेगा

कोशिश की जा रही है और मानकों के अनुसार ही मरम्मत की जाएगी। इसके बाद हाई कोर्ट ने पेंड्रीडीह से नेहरू चौक की सड़क पर दरारें और अव्यवस्था पर सवाल पूछा, इस पर बताया गया कि यह क्षेत्र बिलासपुर नगर निगम में आता है और इस सड़क की मरम्मत का जिम्मा लोक निर्माण विभाग का है।
हाई कोर्ट ने 25 अगस्त को अगली सुनवाई तय की है, इस दिन रायपुर से बिलासपुर और पेंड्रीडीह से नेहरू चौक तक सड़क की वर्तमान स्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल अधिकारियों को उपस्थिति से छूट दी गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS