Explore

Search

August 6, 2025 3:27 pm

सब्जी मंडी के श्रमिक से मारपीट, बाइक लूटकर फरार हुए लुटेरे

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपुर में एक बार फिर लूट की वारदात सामने आई है। तिफरा सब्जी मंडी में काम करने वाले श्रमिक से दो अज्ञात युवकों ने मारपीट कर उसकी बाइक लूट ली। इसके बाद लुटेरे फरार हो गए। घटना मंगलवार सुबह करीब चार बजे की है, जब श्रमिक रोजाना की तरह काम पर जाने के लिए निकला था।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा क्षेत्र के ग्राम केसला निवासी बहोरिक कुमार चेलके तिफरा मंडी में सब्जी ढोने का काम करते हैं। रोजाना की तरह मंगलवार को भी वह तड़के बाइक से मंडी जाने के लिए निकले थे। रास्ते में जोगीपुर स्थित वाणीराव पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात युवक पहले से घात लगाए खड़े थे। जैसे ही बहोरिक वहां पहुंचे, युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बाइक रोकते ही दोनों ने अचानक हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीटने लगे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल बहोरिक किसी तरह अपने घर पहुंचे और परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजन उन्हें लेकर चकरभाठा थाने पहुंचे, जहां रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल श्रमिक का प्राथमिक इलाज कराया गया है।

पहले भी हो चुकी है इसी स्थान पर लूट की वारदात
जोगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास यह पहली घटना नहीं है। कुछ महीने पहले भी इसी जगह एक युवक के साथ लूट और मारपीट हुई थी। बिल्हा निवासी युवक अपने दोस्त को छोड़ने बिलासपुर आया था और लौटते समय जोगीपुर पैट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया था। मारपीट कर उससे मोबाइल और रुपये लूट लिए थे। उस घटना में भी युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था और अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS