Explore

Search

August 6, 2025 3:27 pm

प्रेमी संग भागी बेटी, गुस्से में पिता ने पड़ोसियों को पीटा; दोनों पक्षों ने थाने में की शिकायत

बिलासपुर। हिर्री क्षेत्र में एक युवती के प्रेमी संग भागने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। युवती के पिता ने अपनी बेटी के भागने का आरोप पड़ोसियों पर लगाते हुए पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिर्री क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण की बेटी कुछ दिन पहले पास के गांव के युवक के साथ घर से भाग गई थी। घटना के बाद से युवती का पिता पड़ोसियों पर आरोप लगाने लगा कि उन्होंने ही उसकी बेटी को भगाने में मदद की है। इसी रंजिश के चलते वह कुछ दिनों से लगातार गाली-गलौज कर रहा था। सोमवार को युवती के पिता ने एक बार फिर अपने पड़ोसी से इसी बात को लेकर बहस शुरू की। देखते ही देखते उसने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पड़ोसी की पिटाई कर दी। मारपीट होते देख बीच-बचाव करने आए घायल युवक की मां और पिता पर भी हमला कर दिया गया। घटना में तीनों को चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत हिर्री थाने में की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इधर, युवती के पिता ने भी थाने में पहुंचकर काउंटर शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि पड़ोसी उनके परिवार को बदनाम करने की बात कहकर गाली-गलौज कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS