Explore

Search

August 6, 2025 3:39 pm

शराब के विवाद में युवक ने की हत्या, टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ बछाली में शराब को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गांव के ही 20 वर्षीय युवक यशराज भानू ने गुस्से में आकर ग्रामीण छेदीलाल यादव की टंगिया से हत्या कर दी। घटना सोमवार दोपहर की है, जब छेदीलाल का शव लहूलुहान हालत में उसके घर पर  मिला। उस समय घर पर कोई नहीं था। परिजन जब दोपहर करीब तीन बजे लौटे तो उन्होंने खून से सना शव देखा और तत्काल कोटवार को सूचना दी।


ग्राम पहाड़बछाली की कोटवार गंगाबाई ने बेलगहना चौकी पुलिस को हत्या की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यशराज भानू किसी काम से छेदीलाल के घर के पास गया था, जिसके बाद छेदीलाल नहीं दिखा। पुलिस ने यशराज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले वह बातों को टालता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। यशराज ने बताया कि वह और उसका दोस्त छेदीलाल से शराब मांगने गए थे। तब छेदीलाल ने शराब देने से मना कर दिया। इसी दौरान दोनों युवक आपस में झगड़ने लगे। छेदीलाल ने गाली देकर उन्हें झगड़ा न करने समझाई दी। जिससे यशराज नाराज हो गया। उसका दोस्त तो वहां से चला गया, लेकिन यशराज ने गुस्से में आकर छेदीलाल के घर में रखी टंगिया उठाई और उसके गले पर वार कर दिया। इससे छेदीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS