Explore

Search

November 13, 2025 1:39 pm

भक्ति की मिसाल: पंडरिया विधायक भावना बोहरा नंगे पांव 151 किमी की कांवड़ यात्रा पर

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी शामिल हुए पांडातराई से भुवनपुर तक लगभग 15 किलोमीटर की यात्रा में

छत्तीसगढ़ ।पंडरिया की विधायक भावना बोहरा भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण पेश कर रही हैं। वे अमरकंटक से मां नर्मदा का जल लेकर भोरमदेव महादेव के रुद्राभिषेक के संकल्प के साथ नंगे पांव 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर रही हैं।

विगत तीन दिनों से विधायक भावना अपने विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ यात्रा पर हैं। इस दौरान वे लगातार कांवड़ में नर्मदा जल लिए आगे बढ़ रही हैं। इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शिव आराधना के प्रति आस्था को समर्पित है।

इस पदयात्रा में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी शामिल हुए। उन्होंने पांडातराई से भुवनपुर तक लगभग 15 किलोमीटर की यात्रा भावना बोहरा के साथ पूरी की और कांवड़ियों की श्रद्धा को नमन किया।

भोरमदेव मंदिर पहुंचकर विधायक भावना भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करेंगी। उनकी यह भाव यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज को आस्था, समर्पण और संस्कृति से जुड़ने का संदेश भी दे रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS