Explore

Search

July 16, 2025 10:33 pm

Advertisement Carousel

45 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जप्त,तीन गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा(राजू शर्मा)छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 45 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त की है। 

यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े, कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति नीलिमा दीघ्रस्कर के विशेष मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के अनुसार आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं और एक मोटरसाइकिल वाहन भी जब्त किया गया है।

पहली कार्रवाई जांजगीर वृत्त के ग्राम हरदी में की गई, जहां आरोपी प्रशांत कुमार सोनवानी  से 7 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब जब्त की गई।

दूसरी कार्रवाई चांपा वृत्त में की गई, जहां आरोपी परमेश्वर धनवार निवासी सोनईडीह से 8 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब बरामद हुई।

तीसरी कार्रवाई अकलतरा वृत्त में की गई जिसमें आरोपी राकेश कुमार गोंड निवासी बड़े अमेरी कोटमी सोनार के कब्जे से 30 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक CG11BJ 1847 जब्त की गई।

इन कार्रवाइयों में आबकारी उपनिरीक्षक विकास सांडे यीवरेश कुमार शिल्पा दुबे मुख्य आरक्षक छेदीलाल लहरे देवदत्त जायसवाल अनवर मेनन गणेश चेलकर आरक्षक गीता कमल शीतला कौशिक तथा नगर सैनिकों की सक्रिय भूमिका रही ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS