छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले में पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं डायल-112 की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं कार्यदक्ष बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए वरिष्ठ पुलिस आईपीएस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने आईटीएमएस बिल्डिंग तारबाहर थाना परिसर में नव स्थापित पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल-112 कार्यालय का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
इसके पहले यह दफ्तर सिविल लाइन थाना परिसर में संचालित हो रहा था अब यह नियंत्रण कक्ष एवं डायल-112 को अब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आईटीएमएस भवन में संचालित होगा ।एसएसपी सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत पुलिस नियंत्रण कक्ष, डायल-112 और आईटीएमएस एक ही भवन से कार्य करेंगे, जिससे आपात सूचनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

एसएसपी सिंह ने कहा कि इस स्थानांतरण से न केवल तकनीकी दक्षता में वृद्धि होगी, बल्कि आम नागरिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान में भी मदद मिलेगी। नियंत्रण कक्ष में पुलिस बल 24×7 ड्यूटी पर रहेगा, जो किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने में सक्षम होगा।
इस अवसर पर एएसपी सिटी राजेन्द्र जायसवाल, ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, एसीसीयू अनुज कुमार, यातायात रामगोपाल करियारे, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रधान संपादक