आबकारी अमला जो कर रहा है उसे देखकर तो यही लगता है कि विभाग के अधिकारी से लेकर मैदानी अमला नौकरी कर रहे हैं और किसी तरह दिन काट रहे हैं
बिलासपुर। अवैध शराब बनाने और बेचने पर निगरानी रखने,शराब माफियाओं और कोचियों पर अंकुश रखने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है। जिले में पदस्थ अफसर अपना काम नहीं कर रहे हैं। शराब माफियाओं से गठजोड़ और कोचियों से दोस्ती बढ़ाने में समय बिता रहे हैं। आबकारी महकमा जब पूरी तरह निकम्मा साबित हो रहा है तो ऐसे में किसी ना किसी को तो जिम्मेदारी उठानी ही पड़ेगी। लिहाजा पुलिस ने कानून व्यवस्था के साथ ही साथ यह जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले ली है। पुलिस जब कोचियों और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की तब आबकारी महकमा को भी लगा कि कुछ तो करना ही चाहिए। जो कार्रवाई आबकारी अमला कर रहा है उसे देखकर तो यही लगता है कि विभाग के अधिकारी से लेकर मैदानी अमला नौकरी कर रहे हैं और किसी तरह दिन काट रहे हैं।
एक ही दिन में सीपत पुलिस और आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई की। सीपत पुलिस ने 155 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जब्त की।
अब आबकारी विभाग की कार्रवाई पर नज़र डालें तो आबकारी विभाग ने महज 10 .5 लीटर शराब की जब्ती बनाई। वाहवाही ऐसी कि मानों हजारों लीटर शराब जब्त कर लिया हो। 1o.5 लीटर शराब जब्ती कर अफसरों और महकमा ने अपना गुणगान कर डाला।

जरा पढ़िए विज्ञप्ति में कौन-कौन अफसरों को शामिल होना बता रहे हैं। सहायक आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा की अगुवाई में मस्तूरी स्थित रिस्दा गांव में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। वाहवाही ऐसे लुटा रहे हैं जैसे कि रोज ही बड़ी कार्रवाई कर रहे हो।
इधर पुलिस की कार्रवाई पर नजर डालें तो बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाने लगातार अपने प्रभार वाले गांव में कार्रवाई कर रहे हैं। उन जगहों पर जा रहे हैं जहां आबकारी विभाग के अधिकारी व अमले को जाना चाहिए।
सीपत पुलिस की कार्रवाई
ग्राम गुड़ी जहां चल रहा है महिलाओं का नशा मुक्ति अभियान वहां अभियान तेज कर शराब कोचिया गिरफ़्तार।
सीपत पुलिस गुडी में रेड कार्यवाही, आरोपी से 155 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने की सामग्री किया जब्त।आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
संजय कुमार लोनिया पिता स्व रामरतन लोनिया उम्र 25 साल निवासी लोनिया पारा ग्राम गुडी थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ0ग०
जब्त शराब- कच्ची महुआ शराब 155 लीटर कीमती 31000 रूपये
थाना सीपत क्षेत्र में लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाकर गांव-गांव में नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत ग्राम गुड़ी में भी पंचायत द्वारा गांव को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। गांव की महिलाएं संगठित होकर रैली निकाल कर प्रतिदिन अभियान में सहभागिता कर रही हैं। सीपत पुलिस द्वारा लगातार सहयोग भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशा पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश भी लगातार प्राप्त हो रहे हैं, जिसके तहत 04.05.2025 को रात्रि में ग्राम गुडी में अवैध कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बनाने व बिक्री करने की सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम गुडी में छापामार कार्रवाई की गई। संजय कुमार लोनिया पिता स्व रामरतन लोनिया उम्र 25 साल निवासी लोनिया पारा ग्राम गुडी थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छग से 155 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। छापामार कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी प्रधान आरक्षक जयपाल बंजारे आरक्षक लक्ष्मण चंद्र, प्रकाश जगत एवं दिनेश पटेल शामिल रहे।

प्रधान संपादक