छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। आरोपी फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर स्वयं को हैंडसम युवक बताकर नाबालिक लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर मिलने के बहाने बुलाकर मोबाइल और रुपये लूट लेता था।
कुनकुरी और नारायणपुर थाना क्षेत्र में इस प्रकार की दो घटनाएं दर्ज की गई थीं। पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। आरोपी के कब्जे से लूटे गए मोबाइल फोन, प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने घटनाओं की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि थाना कुनकुरी क्षेत्र में 03 जुलाई को एक नाबालिक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह फेसबुक व इंस्टाग्राम पर एक अंजान युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर उससे बातचीत कर रही थी। आरोपी ने 26 जून को शाम 7.30 बजे पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया। आरोपी नकाब लगाकर मोटरसाइकिल से आया, और नियत स्थान पर ले जाकर नकाब हटाया तो पीड़िता ने देखा कि वह फेसबुक प्रोफाइल में दिखाए गए युवक से अलग था। घबराकर भागने की कोशिश में पीड़िता से आरोपी ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया और भाग गया।
इसी तरह का एक अन्य मामला थाना नारायणपुर में दर्ज हुआ जहां एक पीड़िता ने बताया कि 30 जून को एक फेसबुक फ्रेंड जिससे वह कभी नहीं मिली थी ने उसे घुमाने के बहाने बुलाया। आरोपी गमछा बांधकर मोटरसाइकिल से आया और पीड़िता को नारायणपुर ले गया। गमछा हटाने पर जब पीड़िता ने उसकी असलियत देखी तो वह डर गई और भागने लगी। आरोपी ने उसे डराकर उसका भी मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल से पासवर्ड बदलकर 25,000 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर लिया और 5000 एक दोस्त के खाते में ट्रांसफर किया।
एसएसपी सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं में एक जैसा पैटर्न मिलने पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें साइबर सेल के अधिकारियों को शामिल किया गया । जांच के दौरान ये पता चला कि आरोपी द्वारा उपयोग की गई फेसबुक प्रोफाइल और तस्वीरें फर्जी थीं। ट्रांजैक्शन से जुड़ी UPI जानकारी और संबंधित बैंक डिटेल से ट्रेस कर आरोपी तक पहुंचने की योजना बनाई गई।
विशेष पुलिस टीम की ने आरोपी 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक को कुनकुरी क्षेत्र से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटे गए मोबाइल फोन उपयोग किए गए मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।
पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने इसी तरह की और भी घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके मोबाइल डाटा और फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की जा रही है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने पीड़िताओं के मोबाइल से उनकी सहेलियों से भी संपर्क किया और बीमारी का बहाना बनाकर उनसे भी पैसे ऐंठे।
ये रहे जांच दल में शामिल
एसएसपी द्वारा बनाए गए साइबर सेल में निरीक्षक मोरध्वज देशमुख उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा आरक्षक अनील सिंह थाना नारायणपुर से थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एस. पैंकरा उपनिरीक्षक आर.के. कश्यप सैनिक ओमप्रकाश यादव शामिल रहे जिन्होंने आरोपी तक पहुचने में सफल भूमिका निभाई ।
एसएसपी ने कि अपील
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। उन्होंने युवाओं व विशेषकर
से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती करते समय सावधानी बरतें और अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें।

प्रधान संपादक