Explore

Search

October 16, 2025 3:21 am

चाकू दिखाकर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, सोने के जेवर जब्त


रायपुर। पुरानी बस्ती पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 जून को दुर्गेश निषाद अपने दोस्त चाहत राठौर के साथ दंतेश्वरी मंदिर के पास पहुंचा था। जहां तीनों आरोपी पहले से मौजूद थे। बातचीत के बहाने आरोपियों ने फरियादी को अपनी स्कूटी में बैठाकर नया रोड स्थित महराजबंद तालाब ले गए। वहीं आरोपी शाहरुख ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और पंकज ने जबरन उसके कान से सोने की बाली और हाथ से चांदी का ब्रेसलेट निकाल लिया। साथ ही उसका मोबाइल छीनकर फोनपे के जरिए 10 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर लिए। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट करेगा तो जान से मार देंगे। पीड़ित की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम खो-खो तालाब क्षेत्र में पहुंची। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर शेख शाहरुख, पंकज आसवानी और शेख अजहर उर्फ अज्जू को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनके पास से एक पुरानी स्कूटी, चांदी का ब्रेसलेट, चाकू, दो मोबाइल फोन और नकदी जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS