Explore

Search

October 16, 2025 3:17 am

क्लिक सेफ अभियान का समापन, साइबर सुरक्षा के लिए 120 वालंटियर हुए तैयार

जशपुरनगर। एसएसपी शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में यूनिसेफ व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय क्लिक सेफ साइबर जागरूकता कार्यक्रम का 25 जून को समापन हुआ। कलेक्टोरेट परिसर स्थित मंत्रणा हॉल में आयोजित इस अभियान में 120 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स व वालंटियरों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के पहले दिन पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन वालंटियरों को प्रशिक्षित कर उन्हें योद्धा की संज्ञा दी गई, वहीं तीसरे दिन पुलिस और वालंटियरों की टीम ने फील्ड विजिट कर ग्रामीणों को साइबर खतरों से बचाव के उपाय बताए।


इस दौरान वालंटियरों की टीम ने बाम्हनपुरा के आश्रित ग्राम बस्ता का दौरा किया और स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षित पासवर्ड, सोशल मीडिया की सुरक्षित उपयोगिता, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों पर जागरूक किया। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी, ग्राम सरपंच, शिक्षकगण व रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे भी मौजूद रहे। एसएसपी श्री सिंह ने सभी वालंटियरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और समाज में साइबर जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण समाज के भविष्य, विशेषकर बच्चों को डिजिटल युग में सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कॉलेज छात्रा तेजल भगत द्वारा गांव के 25 बच्चों का समूह बनाकर उन्हें नियमित रूप से साइबर जागरूकता देने के प्रयास की भी विशेष सराहना की गई। कार्यक्रम में येलैक की मास्टर ट्रेनर सुभ्रा झा, दीपांशु, यूनिसेफ के जिला समन्वयक तेजराम सारथी, शिक्षक महेन्द्र राम और अनिल गुप्ता की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS