Explore

Search

December 7, 2025 8:32 am

ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पांच मवेशियों को कराया मुक्त


जशपुर। गौ-तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने पांच गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। घटना में शामिल तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

कोतवाली पुलिस को मंगलवार की शाम सूचना मिली थी कि कुछ लोग पैकु, सराईटोली के रास्ते गौवंशों को बेरहमी से पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई और पैकु-सरडीह मार्ग के पास स्थित एक नाले के पास गौवंशों के साथ निर्दयी व्यवहार करते कुछ लोगों को देखा गया। पुलिस की घेराबंदी देख तस्कर अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से पांच मवेशियों को मुक्त कराया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम फरार तस्करों की जानकारी जुटा रही है। आसपास के गांव में पूछताछ की गई है। इसके अलावा क्षेत्र में सक्रिय मवेशी तस्करों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS