Explore

Search

October 31, 2025 12:05 pm

युक्तियुक्तकरण के विरोध में 25 जून को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगे कांग्रेसी

बिलासपुर।शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा शिक्षा विभाग में चल रहे युक्तियुक्तकरण के विरोध में आगामी 25 जून को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किए जाने की तैयारी को लेकर बेलतरा में युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवक कांग्रेस के प्रभारी राकेश शर्मा ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए राकेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा 10,463 स्कूलों को बंद करने और 45,000 से अधिक शिक्षक पदों को समाप्त करने का निर्णय प्रदेश के शिक्षा भविष्य पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि यह फैसला खासतौर पर आदिवासी बहुल क्षेत्रों जैसे बस्तर, जशपुर और अंबिकापुर को सबसे अधिक प्रभावित करेगा।

राकेश शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंग्रेजी भाषा पर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश को विकास की राह से पीछे धकेलने वाले ऐसे बयान देश की तरक्की में बाधक हैं। अपनी मातृभाषा पर गर्व होना आवश्यक है, लेकिन वैश्विक मंच पर स्वीकार्य भाषा को नकारना भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर से अलग-थलग करने जैसा है।

उन्होंने कहा कि स्कूल बंद करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। सरकार को यह प्रयास करना चाहिए कि इन स्कूलों में छात्र संख्या कैसे बढ़ाई जाए। लेकिन बीजेपी सरकार इस मोर्चे पर विफल रही है।

बैठक में प्रवक्ता ऋषि पांडेय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक रजक एवं हरीश कलशा, मनोज सिंह, करम गोरख, छाया पार्षद शैलेश मिश्रा, ज़िला महासचिव कलाम खान, नियाज खान, महासचिव सोनू भोरे, साहिल खान एवं प्रशांत सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS