Explore

Search

January 12, 2026 5:29 am

थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय की अगुवाई में रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 225 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, महिला कोचिया गिरफ्तार

बिलासपुर।थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में रतनपुर पुलिस ने नववर्ष की शुरुआत में अवैध शराब कारोबार पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 225 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है तथा एक महिला शराब कोचिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई रतनपुर पुलिस की वर्ष 2026 की पहली बड़ी सफलता मानी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब एवं नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय द्वारा विशेष टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि ग्यारह जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जाली निवासी रामलल्ली मरकाम अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के उद्देश्य से संग्रहित कर रखी है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।

छापेमारी के दौरान आरोपी महिला के घर के आंगन से 225 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा आरोपी की निशानदेही पर तालाब किनारे रखे गए करीब 20 से 25 डिब्बों में भरा पास मौके पर ही नष्ट किया गया। वहीं, पास डुबाने के लिए रखे गए लगभग 120 खाली प्लास्टिक डिब्बों को भी नष्ट किया गया।

पुलिस ने आरोपी महिला रामलल्ली मरकाम (30 वर्ष), पति जितेंद्र मरकाम, निवासी ग्राम जाली, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के साथ सहायक उप निरीक्षक नरेश गर्ग, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक दिनेश कांत, देवानंद, आकाश डोंगरे एवं महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

एएसपी अर्चना झा ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब, नशे के कारोबारियों एवं कोचियों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS