Explore

Search

July 19, 2025 7:05 am

Advertisement Carousel

चार पहिया वाहन से 30 कार्टून अवैध गोवा शराब जप्त , शराब परिवहन में शामिल दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

एमसीबी। संवाददाता प्रशांत तिवारी ।मनेंद्रगढ़ जिले के झगराखाण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीसीम तिराहे पर सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ और पुलिस चौकी खोंगापानी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक चार पहिया वाहन से 30 कार्टून अवैध गोवा शराब को जप्त किया है ।इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्र मोहन सिंह द्वारा अवैध कार्यों में प्रभावी कार्यवाही और नशा विरोधी अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी के परिपालन में गुरुवार की रात लगभग 8 बजे झगराखाण्ड पुलिस थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एमपी के कोतमा शराब भट्टी से अवैध अंग्रेजी शराब गोवा का परिवहन करते हुए एमसीबी जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र की ओर जा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस चौकी खोंगापानी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह को दी जिसके बाद उनके निर्देश पर बीसीम तिराहे के पास मनेन्द्रगढ़ और खोंगापानी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की। इसी दौरान एक मारुति ईको कार एम पी 65 सी 4547 आते दिखी। गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी लेने पर गाड़ी से 30 कार्टून मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब कुल 1500 नग कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार और परिवहन में उपयोग किये जा रहे स्लेटी रंग की मारुति इको कार कीमत लगभग 4 लाख को जप्त कर लिया गया है। गाड़ी में मध्यप्रदेश की शराब परिवहन के संबंध में पुलिस की पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने वाहन चालक सूरज चंदेल पिता मन्ना लाल उम्र 31 वर्ष निवासी मौहारपारा और सुजीत कुमार पिता जीतसाय पनिका उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सेंधा नागपुर थाना पोंडी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस चौकी खोंगापानी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ सहायक उपनिरीक्षक मनीष तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय पोया, शम्भू यादव, प्रिंस राय, सुनील रजक, विवेकमणि तिवारी आरक्षक शनि पैंकरा, प्रदीप लकड़ा,विरेन्द्र कुमार और सैनिक कमलेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS