Explore

Search

July 19, 2025 7:20 am

Advertisement Carousel

ऑपरेशन आघात: 150 लीटर कच्ची शराब और एक हजार किलो महुआ पाश जब्त

जशपुर। जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में 25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने डिपाटोली, गाढ़ा टोली और रक्षित कालोनी में एक साथ सुबह-सुबह दबिश दी।


पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान पुलिस ने 150 लीटर कच्ची महुआ शराब और लगभग एक हजार किलो महुआ पाश बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। कार्रवाई में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। सभी के खिलाफ सिटी कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सचिन राम (42) और विकास राम (34), दोनों निवासी डिपाटोली जशपुर, तमजीर अंसारी (50) निवासी करबला रोड जशपुर और शशिकला नायक (40) निवासी रक्षित पारा जशपुर शामिल हैं। सभी आरोपी लंबे समय से अवैध शराब बनाने और बिक्री का काम कर रहे थे। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर गंभीरता से कार्रवाई की गई। ऑपरेशन आघात के तहत आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS