जशपुर। जिले में ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत पुलिस ने 12 दिनों में 20 गुमशुदा व्यक्तियों को अलग-अलग जगहों से खोज निकाला है। दस्तयाब किए गए लोगों में 13 महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। यह अभियान एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और एएसपी अनिल कुमार सोनी व डीएसपी मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
एसएसपी शशि मोहन ने कहा “ऑपरेशन तलाश के तहत अब तक 20 गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब किया गया है। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बाकी लोगों की तलाश भी तेज़ी से की जा रही है।”

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में एक जून से 30 जून तक चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत जशपुर पुलिस ने न सिर्फ जिले बल्कि प्रदेश और अन्य राज्यों से भी गुमशुदा लोगों को खोज निकाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुम हुए लोगों को ढूंढने में पुलिस ने परिजनों के सहयोग, मुखबिर तंत्र और टेक्निकल टीम की मदद ली।
पुलिस ने पत्थलगांव क्षेत्र से दो महिला, दो पुरुष, बगीचा से छह महिला, दो पुरुष, कांसाबेल से एक महिला, एक पुरुष, कुनकुरी, नारायणपुर, दुलदुला, उपरकछार से एक-एक महिला, बागबहार और सिटी कोतवाली क्षेत्र से एक-एक पुरुष को दस्तयाब किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि इनमें कुछ लोग घर से नाराज होकर निकले थे, कुछ मजदूरी के लिए बिना बताए चले गए थे, जबकि कुछ ने घर से भागकर शादी कर लिया था।

प्रधान संपादक




