Explore

Search

July 19, 2025 7:02 am

Advertisement Carousel

आबकारी वृत अकलतरा की कार्रवाई,बारह लीटर कच्ची देशी शराब के महिला गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, संवाददाता राजू शर्मा ।जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत अकलतरा की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बारह लीटर कच्ची देशी शराब बरामद किया है ।

सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले के ग्राम फरहदा, थाना अकलतरा में आबकारी विभाग की टीम एक एक रिहायशी मकान पर छापा मार कार्रवाई की की,इस दौरान आरोपी बजरहीन बाई, पति ननकी राम (उम्र 65 वर्ष), निवासी फरहदा, के घर से मौके पर दो प्लास्टिक डिब्बों व थैले में भरी कुल 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण क़ायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे, आरक्षक अनवर मेमन एवं गणेश चेलकर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध शराब के ख़िलाफ़ के यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS