Explore

Search

January 26, 2026 12:09 pm

प्रशासन ने बेजा कब्जा हटाया तो फैलाने लगे अफवाह, एसपी के निर्देश पर दो गिरफ्तार


बलौदाबाजार। जिले के ग्राम गातापार में बेदखली की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले दो आरोपियों को पलारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के इरादे से व्हाट्सएप के माध्यम से झूठे संदेश प्रसारित किए और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गातापार में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए दो जून को प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी। यह कार्रवाई हाई कोर्ट के निर्देश पर नायब तहसीलदार पलारी द्वारा की गई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित मकान को छोड़कर बाकी अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और धार्मिक आस्था से जुड़े किसी प्रतीक को क्षति नहीं पहुंचाई गई थी। इसके बावजूद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर यह झूठा संदेश फैलाया कि बेदखली के दौरान जेसीबी से धार्मिक संरचना को खंडित किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम गातापार निवासी संत धृतलहरे (40) और खम्हरिया लवन निवासी राहुल बंदे (23) ने मिलकर इस षड्यंत्र को अंजाम दिया। संत धृतलहरे बेदखली की कार्रवाई से नाराज था और उसने राहुल के साथ मिलकर धार्मिक प्रतीकनुमा वस्तु को मौके पर रखकर वैमनस्यता फैलाने के लिए झूठा प्रचार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुपों में लोगों से गातापार पहुंचने की अपील करते हुए भ्रामक पोस्ट किए। इससे सामाजिक सौहार्द को खतरा उत्पन्न हुआ। मामले में थाना पलारी में बीएनएस की धारा 196(1), 353(1)(ख)(ग), 353(2), 61(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में पलारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बेदखली कार्रवाई को गलत ठहराने के लिए धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग कर समाज में तनाव फैलाना चाहते थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS