बलौदाबाजार।सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर जिलेभर में एक साथ चेकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त कर लिए।

विशेष अभियान के दौरान भारी वाहन, चारपहिया और दोपहिया वाहनों की विशेष जांच की गई। पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर नशे में वाहन चला रहे चालकों की पहचान की और उन्हें मौके पर ही पकड़कर वाहन जब्त किए। पकड़े गए सभी चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है तथा उनके वाहनों को विधिवत माननीय न्यायालय में पेश किया गया। एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। एसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिला यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं।

यह न केवल आपके जीवन के लिए खतरा है, बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डालता है। भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान संपादक