Explore

Search

July 26, 2025 3:34 pm

आओ संवारे कल अपना समर कैम्प का समापन ,पूरा हुआ चेतना अभियान का एक साल , कलेक्टर एसएसपी ने साझा किए अपने अनुभव

एसएसपी ने समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक चेतना को केंद्र में रखकर इसकी शुरुआत की थी जिसको आम जनता ने खूब सराहा

बिलासपुर ।एसएसपी के द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान का एक साल पूरे होने के साथ आओ संवारे कल अपना समर कैम्प का समापन बिलासपुर के पुलिस लाइन में किया गया ।

एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चेतना ना ही सफलता पूर्वक संपन्न हुआ बल्कि बिलासपुर के जनमानस पर भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ गया आमजनता ने इसे भरपूर सराहा ।चेतना की लोकप्रियता का आलम ये रहा कि इस अभियान के समापन के लिए आम लोगों की माँग पर पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में एक भव्य समारोह का आयोजन करना पड़ा ।इस दौरान आओ संवारे कल अपना समर कैम्प का भी समापन हुआ। एसएसपी ने समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक चेतना को केंद्र में रखकर इसकी शुरुआत की थी जिसको आम जनता ने खूब सराहा।

आयोजित इस समारोह में कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल एसएसपी रजनेश सिंह सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी, समाजसेवी, जागरूक नागरिक और बड़ी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

चेतना अभियान: समाज में जागरूकता और विश्वास का सेतु

एसएसपी रजनेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि चेतना अभियान ने पुलिस और समाज के बीच विश्वास को मजबूत करने का काम किया है। इस अभियान के तहत नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, बाल अधिकार और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर जनजागरूकता फैलाई गई। हजारों बच्चों और नागरिकों को जागरूक कर यह अभियान सामाजिक बदलाव की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है।

कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल ने प्रशासन और समाज की भागीदारी को एक बड़ा परिवर्तन बताते हुए चेतना अभियान की सराहना की, उन्होंने कहा कि जब समाज स्वयं जागरूक होकर जुड़ता है, तब सरकारी प्रयास भी प्रभावशाली परिणाम देने लगते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा बच्चों का आत्मविश्वास

समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया,समृद्धि मानिकपुरी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । पुलिस स्मैदान में ताइक्वांडो ग्रुप ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया, जबकि आर्या अग्रवाल ने मोबाइल की लत पर प्रभावशाली भाषण दिया। जीवधरणी फाउंडेशन के मुरिया नृत्य और महमंद के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।

“चेतना मित्र” सम्मान से नवाज़े गए समाजसेवी

इस अवसर पर चेतना अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले समाजसेवियों, संस्थाओं और पुलिस अधिकारियों को “चेतना मित्र” सम्मान से नवाजा गया। उन्हें मंच पर बैज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, “आओ संवारे कल अपना” समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों और प्रशिक्षकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

समापन पर भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन

इस समारोह का समापन एएसपी ग्रामीण अर्चना झा के भावपूर्ण धन्यवाद के साथ हुआ। उन्होंने सभी सहभागी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और बच्चों को धन्यवाद देते हुए भरोसा दिलाया कि बिलासपुर पुलिस आने वाले समय में भी चेतना जैसे सामाजिक अभियानों को और सशक्त रूप में आगे बढ़ाएगी।उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल चेतना अभियान की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि समाज और पुलिस के बीच सहयोग व सहभागिता की एक नई मिसाल भी बना,आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि समाज में पुलिस की एक नई छवि स्थापित हो सके और समाज में जागरूकता आए ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS