Explore

Search

June 23, 2025 6:32 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

माइनिंग सचिव की सख्ती का असर, रेत के अवैध खनन,परिवहन भंडारण पर अब शुरू हुई कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज रेत के अवैध खनन,परिवहन, भण्डारण पर बिलासपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई

2 चैन माउंटेन मशीन ,02 हाइवा सीज़ ,400 हाइवा रेत और मिट्टी जप्त

बिलासपुर। माइनिंग सचिव पी दयानंद ने प्रदेशभर के कलेक्टरों की मीटिंग लेकर सख्ती बरतने की हिदायत दी थी। सचिव की इस कड़ाई और सख्ती का असर अब जिले में दिखाई दे रहा है। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम मे खनिज अमला द्वारा ग्राम भिलोनी, जोंधरा, कुकुरदीकला, अमलडीहा, उदइबंद एंव अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई।

जहाँ रात्रि लगभग 3-4 बजे अमलडीहा एंव उदईबंद रेत खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अमलडीहा रेत खदान क्षेत्र से खनिज रेत का उत्खनन करते 01 चैन माउंटेन मशीन एंव 1 हाइवा वाहन को सीलबंद किया गया तथा ग्राम उदइईबंद अंतर्गत रेत खदान क्षेत्र से खनिज रेत का उत्खनन करते 01 चैन माउंटेन एंव 1 हाइवा वाहन को सील बंद किया गया। खदान क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची खनिज टीम को देखकर मौके से सभी वाहन चालक और ऑपरेटर भाग खड़े हुए। जिसके पश्चात मौके पर पाये गए वाहनों को खनिज विभाग द्वारा सीज़ (seize) किया जाकर खदान संचालको को उत्खनन शर्तों के उल्लंघन किये जाने पर नोटिस चस्पा किया गया है।

इसी तरह लाल खदान मस्तूरी रोड तोरवा के समीप डंप लगभग 200 हाइवा रेत एंव 200 हाइवा मिट्टी को वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर जप्ती की कार्रवाई की गई।

इससे पहले

13 मई को कुदुदंड क्षेत्र से खनिज रेत का परिवहन करते 04 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना कोनी में सुरक्षार्थ किया गया।

15 मई को खनिज अमला द्वारा करही कछार,सेंदरी, निरतू, घुटकू क्षेत्र का निरीक्षण किया गया,जहाँ करही कछार क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन करते 1 चैन माउंटेन मशीन को सीलबंद किया गया। निरतू क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर वाहनों को जप्त कर थाना कोनी को सुरक्षार्थ किया गया।सोढाखुर्द क्षेत्र से अवैध रूप से लगभग 150 हाइवा भण्डारित खनिज रेत को जप्त किया गया।

पिछले पांच दिनों में खनिज विभाग द्वारा की गई प्रमुख कार्रवाई

05 दिवस के भीतर खनिज विभाग बिलासपुर द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन पर 3 चैन माउंटेन 02 हाइवा सीज़ किया गया। अवैध परिवहन पर 07 ट्रेक्टर को जप्ती किया गया। अवैध भण्डारण पाये जाने पर लगभग 350 हाइवा रेत पर जप्ती की कार्रवाई की गयी है। खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण के विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है।

खनिज विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS