Explore

Search

June 18, 2025 11:21 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

हथियारों के साथ रील बनाकर किया वायरल, पुलिस ने कराई उठक-बैठक

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे युवकों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। अरोपी युवकों को थाने लाकर उनसे उठक-बैठक कराई गई है। साथ ही इसका वीडियो बनवाकर उनके ही एकाउंट से वायरल कराया गया है।


सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि कार्रवाई के तहत छह युवकों और तीन नाबालिग सहित कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवक धारदार हथियारों के साथ दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। इनमें गणेश नगर चुचुहियापारा निवासी मुस्ताक उर्फ गुफरान (26), आवेष खान उर्फ जावेद (18), शेख मुस्ताक उर्फ कैफ (19) और वाहिद अली उर्फ पापे (19) शामिल हैं। पुलिस टीम ने चारों को हिरासत में लेकर थाने लाया, जहां आरोतियों ने कान पकड़कर माफी मांगी। इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसी तरह नजरलाल पारा निवासी नमन सलूजा उर्फ रुद्र (20) और सचिन सलूजा (42) को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों पूर्व में मारपीट के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन्हें पकड़कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें से एक नाबालिग होली के दिन चाकूबाजी की घटना में शामिल था और तब से फरार चल रहा था। काफी समय से तलाश के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया। वहीं, सब्जी मंडी के पास धारदार हथियार से हमला कर फरार चल रहे एक अन्य आरोपित को भी पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS