बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। अशोक नगर चौक के पास युवकों ने आम रास्ते पर विवाद किया। मामले की सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर 10 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि अशोक नगर चौक के पास कुछ युवक पुराने विवाद को लेकर सड़क पर झगड़ा कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही कुछ युवक भाग खड़े हुए। बाकी युवक वहीं मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे जवानों से उलझ पड़े। बहस के दौरान उन्होंने पहले हुए विवाद को लेकर दुबारा हाथापाई की कोशिश की।
इसे देख पुलिस ने सख्ती बरतते हुए मौके से हिमांशु श्रीवास, अमन लहरे, सहारा यादव, गौकरण उर्फ कोंदू साहू, सुदामा साहू, नंदराम श्रीवास, अभिषेक गोश्वामी उर्फ अंशु, करण यादव उर्फ केडी, खिंटू साहू उर्फ टंकू और गणेश यादव उर्फ दादू को गिरफ्तार कर थाने लाया। जांच में सामने आया है कि इनमें से कई युवकों के खिलाफ पहले भी थाने में मारपीट और विवाद के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।

प्रधान संपादक
