Explore

Search

December 8, 2025 7:34 am

बार में एंट्री से रोका तो बाउंसर पर मिर्ची पावडर डालकर चाकू से किया हमला

बिलासपुर। शहर के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हैवेन्स पार्क में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब होटल में तैनात बाउंसर पर तीन युवकों ने मिर्ची पावडर डालकर चाकू से हमला कर दिया। घायल बाउंसर राजा सिंह ठाकुर की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

तोरवा के पुराना पावर हाउस निवासी राजा सिंह ठाकुर होटल हैवेन्स पार्क में बतौर बाउंसर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम छह बजे से वे ड्यूटी पर थे। रात करीब 10 बजे तीन युवक बार में प्रवेश की कोशिश करने लगे। बाउंसर ने बताया कि उनके मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही थी, इसलिए उन्हें भीतर जाने से मना कर दिया। युवक कुछ देर बार के बाहर खड़े रहे और फिर दोबारा अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर राजा ने उन्हें समझाकर वहां से जाने को कहा, लेकिन युवक बहस करने लगे।
रात करीब 11 बजे जब राजा अपनी ड्यूटी खत्म कर होटल से बाहर निकले, तभी बाहर ओम सलूजा और शिवम सलूजा नामक युवक मिल गए। उन्होंने राजा को देखते ही गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी और विवाद करने लगे। अचानक किसी ने राजा की आंखों में मिर्ची पावडर फेंक दिया, जिससे उनकी आंखों में जलन होने लगी। इसी दौरान एक हमलावर ने धारदार चाकू से उनकी जांघ और कंधे पर हमला कर दिया।
घटना के समय होटल में मौजूद बाउंसर के साथी शफी कुरैशी, टीपू खान और विजय दास मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल राजा को बचाया। साथियों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकले, लेकिन जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
हमले में गंभीर रूप से घायल राजा ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर ओम सलूजा, शिवम सलूजा और अन्य के खिलाफ मारपीट, धमकी और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घायल बाउंसर का इलाज चल रहा है और पुलिस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS