जशपुर छत्तीसगढ़ ।यूनिसेफ और एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के संयुक्त प्रयास से तैयार साइबर योद्धा अब जिलेभर में लोगों को साइबर अपराध, मानव तस्करी, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कांसाबेल के सरस्वती शिशु मंदिर में एक वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। स्वागत गीत डॉ. राजीव रंजनने प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में कौशल्या साय ने कहा कि यदि समाज सजग और जागरूक रहेगा तो उसका भविष्य स्वतः सुरक्षित होगा। उन्होंने पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जब पुलिस कड़ी धूप में चालान करती है, तो वह आमजन की सुरक्षा के लिए ही होता है। उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए लोभ और लालच से बचें का मंत्र भी दिया।
आपकी पुलिस आपके द्वार

कार्यक्रम में आपकी पुलिस, आपके द्वार पहल के तहत जशपुर पुलिस द्वारा मानव तस्करी, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों पर कम्युनिटी पुलिसिंग की गई। इस अवसर पर मानव तस्करी पर आधारित शॉर्ट फिल्म कजरी द बैटल फॉर फ्रीडम का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही सजग समाज-सुरक्षित भविष्य विषय पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी हुआ।
अंधविश्वास से बचें, इंटरनेट पर अनजान लोगों से बनाएं दूरी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस अब केवल कानून व्यवस्था ही नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रही है। यूनिसेफ के सहयोग से तैयार किए गए साइबर योद्धा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जिससे भविष्य में साइबर अपराध में निश्चित रूप से कमी आएगी। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास जैसे टोनही प्रताड़ना या झाड़-फूंक जैसी कुप्रथाओं से बचते हुए लोग तत्काल इलाज हेतु अस्पताल जाएं।
उन्होंने नशाखोरी, पोक्सो एक्ट, सर्पदंश, ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। सोशल मीडिया पर सावधानीपूर्वक व्यवहार, निजी जानकारी साझा न करना, अनजान लिंक व फ्रेंड रिक्वेस्ट से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई।
यातायात नियमों का करें पालन
उप पुलिस अधीक्षक यातायात मंजूलता बाज ने वाहन चालकों को प्रेरित किया कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, दोपहिया में तीन सवारी न बैठाएं और हमेशा हेलमेट तथा सीट बेल्ट का उपयोग करें। यूनिसेफ प्रतिनिधि तेज सारथी ने कहा कि साइबर फ्रॉड की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सहायता लें और जिले के साइबर योद्धाओं से भी संपर्क करें।

प्रधान संपादक
