Explore

Search

October 15, 2025 10:05 pm

एसपी की सख्ती: 72 लाख की ठगी का खुलासा जांजगीर-चांपा का फरार धोखाधड़ी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मॉनिटरिंग का असर सायबर टीम और थाना चांपा पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता

जांजगीर-चांपा।धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की हेराफेरी करने वाला फरार आरोपी आखिरकार चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सायबर टीम और थाना चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी गौतम कुमार राठौर पिता रामनारायण राठौर निवासी ग्राम कोसमंदा वार्ड क्रमांक 3 थाना चांपा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने बताया कि  आरोपी गौतम राठौर ने अपने साथी बालेश्वर साहू और अन्य लोगों के साथ मिलकर विश्वास में लेकर दो अलग-अलग मामलों में लाखों की ठगी की थी। पुलिस अधीक्षक इस मामले की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे यही कारण है कि इस कार्रवाई में चांपा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पहला मामला: केसीसी लोन के नाम पर 42 लाख से अधिक की ठगी

प्रार्थी राजकुमार शर्मा निवासी सरवानी परसापाली सारागांव ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी बालेश्वर साहू और गौतम राठौर ने घरेलू संबंधों का फायदा उठाकर केसीसी लोन दिलाने का झांसा दिया।दोनों आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक चांपा में प्रार्थी के नाम से खाता खुलवाकर लोन राशि जमा कराई और 10 चेकों पर हस्ताक्षर करवा लिए।

इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी उसकी पत्नी और मां के खातों से करीब 42,78,000 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर आपस में बांट लिए।इस संबंध में थाना चांपा में अपराध क्रमांक 450/25, धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

दूसरा मामला: फर्जी जमीन रजिस्ट्री से 30 लाख की ठगी

इसी तरह दूसरे प्रकरण में आरोपी गौतम राठौर ने प्रार्थी राजकुमार शर्मा को घटोली चौक स्थित इंडियन गैस एजेंसी के पास की भूमि दिखाकर धोखा दिया। आरोपी ने किसी अन्य व्यक्ति की भूमि को प्रार्थी की पत्नी के नाम से रजिस्ट्री कराई और 30 लाख की ठगी की।इस मामले में अपराध क्रमांक 470/25, धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज है।

पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तारी

चुकी मामले की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी विजय पांडे कर रहे थे नतीजा ए हुआ कि दोनों मामलों में आरोपियों के फरार होने के बाद पुलिस ने लगातार तलाश जारी रखी।

और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी गौतम राठौर को पकड़ा।पूछताछ में आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी के पास से धोखाधड़ी की रकम में से 16,000 बरामद किए गए हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस की टीम और योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा स.उ.नि. अरुण सिंह सहायक उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक गिरीश कश्यप श्रीकांत सिंह माखन साहू महिला आरक्षक दिव्या सिंह थाना चांपा से मुद्रिका दुबे और जय उरांव का विशेष योगदान रहा।

एसपी चांपा जांजगीर की अपील

एसपी विजय पांडे ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आकर बैंक या लोन संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न करें और किसी भी प्रकार की आर्थिक लेन-देन की जानकारी सत्यापित करने के बाद ही करें। जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस जहाँ जनता को राहत दिलाई जा रही वही उन्हें जागरूक भी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS