Explore

Search

October 15, 2025 3:19 pm

वीडियो: युवकों की करतूत, खुलेआम उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां

बिलासपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक और खतरनाक मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पांच युवक एक ही बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। बिना हेलमेट और बिना किसी डर के ये युवक सड़कों पर मस्ती करते घूमते दिख रहे हैं। यह न केवल कानून का खुला उल्लंघन है, बल्कि उनकी और दूसरों की जान को भी जोखिम में डालने वाला कृत्य है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शहर के सीपत चौक क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना है। सभी हंसते-खेलते सड़क पर चलते वाहन के बीचोंबीच चल रहे हैं, मानो सड़क उनकी निजी संपत्ति हो। दोपहिया वाहन पर केवल दो सवारियों की अनुमति होती है, लेकिन इन युवकों ने पांच लोग बैठाकर यातायात नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ा दीं। शहर में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं। किशोर उम्र के युवक बिना लाइसेंस के बाइक चलाते हैं, स्टंट करते हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। इससे हादसे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। पिछले कुछ महीनों में इसी तरह की लापरवाही के कारण कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।



इस संबंध में ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे ने कहा कि यदि यह वीडियो हाल का है, तो संबंधित वाहन मालिक और चालकों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी माध्यमों से युवकों की पहचान की जा रही है। साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

अभिभावकों की अनदेखी से बढ़ रही हरकतें

विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क पर बढ़ती ऐसी लापरवाह हरकतों के पीछे अभिभावकों की अनदेखी भी एक बड़ी वजह है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर निगरानी रखें और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी सिखाएं। क्षणिक आनंद के लिए की गई ऐसी हरकतें कभी-कभी जीवनभर का पछतावा बन जाती हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS