Explore

Search

January 26, 2026 12:37 am

ट्रैफिक पुलिस अब पहनेगी बॉडी वार्न कैमरा, वाहन चेकिंग की हर गतिविधि होगी रिकॉर्ड

जशपुर छत्तीसगढ़ । ट्रैफिक व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जशपुर जिले की यातायात पुलिस को अब वाहन चेकिंग के दौरान बॉडी वार्न कैमरा पहनना अनिवार्य होगा। इस संबंध में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि अक्सर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों के बीच विवाद की स्थिति बनती है। ऐसी परिस्थिति में यह स्पष्ट कर पाना कठिन हो जाता है कि वास्तविक घटना क्या हुई थी।

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा पहनने से हर गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड होती रहेगी। इससे न केवल चेकिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी, बल्कि भविष्य में किसी भी तरह की शिकायत या विवाद की स्थिति में रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज के आधार पर सच्चाई सामने लाई जा सकेगी।

यह व्यवस्था पुलिस व जनता के बीच भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है। साथ ही, इससे पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी निगरानी बनी रहेगी, जिससे अनुशासन और जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूरी तरह से पारदर्शिता बढ़ाने और जनता के साथ पुलिस के व्यवहार में सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

इस नई व्यवस्था से ट्रैफिक चेकिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत और व्यवहार में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इससे शिकायतों की निष्पक्ष जांच में भी मदद मिलेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS