Explore

Search

December 11, 2025 1:41 pm

रिटायर्ड नर्स से 34 हजार रुपये से भरा थैला लूटा, तलाश में जुटी पुलिस

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर बदमाशों ने एक रिटायर्ड नर्स को धक्का देकर उनके हाथ से रुपये से भरा थैला लूट लिया। घटना मामा-भांचा तालाब के पास की है, जहां दो युवकों ने महिला को पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और उनका थैला लेकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र के कस्तुरबा नगर कारगिल चौक के पास रहने वाली मनोरमा मसीह रिटायर्ड नर्स हैं। बुधवार को वे अपनी पेंशन की राशि निकालने के लिए पहले नेहरू चौक स्थित एक बैंक गईं, जहां से उन्होंने 23 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वे ऑटो से मामा-भांचा तालाब के पास स्थित एक अन्य बैंक पहुंचीं और वहां से 11 हजार रुपये और निकाले। महिला ने कुल 34 हजार रुपये एक छोटे पर्स में रखकर थैले में डाल दिए और थैला सीने से चिपकाकर ऑटो की ओर बढ़ रही थीं।
इसी दौरान शिव टाकिज चौक से पहले दो युवक पीछे से आए और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। महिला के गिरते ही युवकों ने उनके हाथ से थैला लूटा और मन्नू चौक की ओर भाग निकले। पीड़िता ने शोर मचाया और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी, साथ ही अपने बेटे शशिकांत को फोन कर सूचित किया। बाद में वे कोतवाली थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS