Explore

Search

December 7, 2025 8:42 pm

शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले भारत मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक रूपनारायण एक्का सहित दो गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

न्यायालय के आदेश पर आरोपी रूपनारायण एक्का,व सुनील खलखो जेल दाखिल

जशपुर छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरसोंठ में शासकीय सर्वे कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों को धमकी देने के मामले में जशपुर पुलिस ने भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक रूपनारायण एक्का और उसके साथी सुनील खलखो को गिरफ्तार किया है। मामले में सात लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ रूपनारायण एक्का,व सुनील खलखो को न्यायालय के आदेश पर द्वारा जेल भेजा दिया गया ,

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 अप्रैल 2025 को तहसीलदार बागबहार कृष्ण मूर्ति दीवान अपनी टीम के साथ धरमजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा रेलवे लाइन के शांतिपूर्ण सर्वे हेतु ग्राम तिरसोंठ पहुँचे थे। सर्वे कार्य के दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोगी स्टाफ भी मौजूद था। इसी दौरान भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक रूपनारायण एक्का व उसके साथी मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए सर्वे को रोकने का प्रयास किया और कहा कि उनकी जमीन पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है और उन्हें मुआवजा नहीं मिला है।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि यहां “राज्य सरकार या केंद्र सरकार का कानून नहीं चलेगा, यहां सिर्फ हमारा कानून चलेगा।” उन्होंने अधिकारियों को “आदिवासी पंचायत में बुलाने और कांजी हाउस में बंद करने” की भी धमकी दी।

गिरफ्तारी की कार्यवाही

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर थाना पत्थलगांव में प्रकरण क्रमांक 91/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 132, 221, 223 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।जबकि इस मामले कि एएसएसपी शशि मोहन सिंह स्वयं मामले की निगरानी कर रहे थे। आरोपी रूपनारायण एक्का के अंबिकापुर की ओर भागने की सूचना मिलते ही एसएसपी ने सरगुजा पुलिस को सूचना दी जिस पर सीतापुर-बतौली मार्ग पर नाकेबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया ।इसी दौरान पुलिस द्वारा उसके साथी सुनील खलखो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम रूपनारायण एक्का (उम्र 45 वर्ष), निवासी बासेन, थाना कांसाबेल, हाल निवास जरिया थाना जशपुर सुनील खलखो, निवासी तिरसोंठ बताया जा रहा है ।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जाया रूपनारायण एक्का,व सुनील खलखो को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।

एसएसपी शशि मोहन सिंह का सख्त संदेश

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कड़े शब्दों में शब्दों में कहा है कि, “शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था हाथ में लेने और चुनौती देने की किसी को भी अधिकार नहीं है ।

आरोपियो की गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों में निरीक्षक विनीत पाण्डेय (थाना प्रभारी, पत्थलगांव) सी.पी. तिवारी (थाना प्रभारी, बतौली) आरक्षक पदूम वर्मा आरक्षक आषीशन प्रभात टोप्पो सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी जा रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS