बिलासपुर। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को लेकर मायके जाने की बात पर एक महिला प्रधानपाठिका से उसके पति ने मारपीट की। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उसका जेठ और भतीजा भी अभद्रता पर उतर आए। घटना की शिकायत पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मंगला स्थित शिक्षक कॉलोनी में रहने वाली सुषमा पात्रे एक शासकीय प्राथमिक स्कूल, पटनाकापा में प्रधानपाठिका के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार की दोपहर उन्होंने अपने पति हरेंद्र पात्रे से गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को लेकर मायके जाने की बात कही। इस पर पति नाराज हो गया और उनसे गाली-गलौज करने लगा। महिला जब इसका विरोध करने लगी तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता के अनुसार, इसी दौरान उसका जेठ और भतीजा भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने भी महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला ने अपने भाई प्रदीप कुर्रे को इसकी जानकारी दी। महिला के शरीर में कई स्थानों पर चोटें आई हैं। परेशान होकर उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति हरेंद्र पात्रे, जेठ और भतीजे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन