Explore

Search

September 10, 2025 12:32 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

प्रेम विवाह के बाद पत्नी को ससुराल ले गए, प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या, दो गिरफ्तार



बिलासपुर। प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी को जबरन ससुराल ले जाने और युवक को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने एक साल पहले आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

महासमुंद जिले के ग्राम बकमा निवासी 25 वर्षीय योगेश कुमार निर्मलकर बिलासपुर में रहकर एक रेस्टोरेंट में काम करता था। इसी दौरान गांव की एक युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। दोनों ने मार्च 2024 में रायपुर के एक मंदिर में शादी की और बिलासपुर में पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे।
विवाह की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो उसके मामा कन्हैया निर्मलकर और मौसा जगत बिलासपुर पहुंचे। वे युवती को जबरन अपने साथ गांव ले गए और उसे पति से बातचीत करने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने योगेश पर भी दबाव बनाना शुरू किया। उस पर धमकियां दी गईं और सामाजिक रूप से अपमानित किया गया।
इन सब घटनाओं से परेशान होकर योगेश ने 19 मार्च 2024 को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें परिजनों की प्रताड़ना और मानसिक तनाव का उल्लेख किया गया था।
पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू की। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद पुलिस ने युवती के मामा कन्हैया निर्मलकर और मौसा जगत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। अब दोनों आरोपियों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS