Explore

Search

July 7, 2025 3:53 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्कर को भेजा जेल

जिले में पहली कार्रवाई ,आरोपी पर अर्थदंड भी लगाया गया

जशपुर छत्तीसगढ़ ।जिले में पहली बार जशपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सरगुजा संभागायुक्त के आदेश पर की है। जिले में यह कार्रवाई पहली बार की गई है। आरोपी पर अर्थदंड भी लगाया गया है।


जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि दुलदुला क्षेत्र के सोकोडीपा में रहने वाला जगदीश वैष्णव(64) लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में सक्रिय था। उसके कारण दुलदुला और आसपास के क्षेत्र में नशे का कारोबार फल फूल रहा था। आरोपी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।
वर्ष 2015 में आरोपी के घर से गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 2021 में उसकी किराना दुकान में छापेमारी कर फिर गांजा बरामद किया गया। इन दोनों मामलों में उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत केस दर्ज हुए। वर्तमान में भी वह चोरी-छिपे गांजा बेच रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिवेदन तैयार कर आयुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा के न्यायालय में प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद आयुक्त ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया है।

क्या है पीआईटी एनडीपीएस एक्ट


यह कानून 1988 में लागू किया गया था, जो उन आदतन अपराधियों पर लागू होता है जो बार-बार मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़े जाते हैं। इस एक्ट के तहत आरोपी की जमानत लेना बेहद कठिन होता है और उसे लंबे समय तक जेल में रखा जा सकता है। पुलिस को इसका प्रस्ताव संभागीय आयुक्त को भेजना होता है जो साक्ष्य के आधार पर निर्णय लेते हैं।
एसएसपी ने कहा जिले को नशा मुक्त करने का संकल्प
इस कार्रवाई को लेकर जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि जिले को नशामुक्त बनाएं। पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई यह कार्रवाई तस्करों और अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के लिए संदेश है कि अब किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को देकर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं।


गांजा तस्कर की करोड़ो की संपत्ति कराई गई फ्रीज


पिछले महीने जशपुर पुलिस ने मुंबई की सफेमा कोर्ट के माध्यम से कुख्यात तस्कर हीराधार यादव की करोड़ों की अवैध संपत्ति को फ्रीज कराया था। यह जशपुर पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS