Explore

Search

July 2, 2025 7:30 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

वन नेशन वन इलेक्शन पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर के सी एम डी महाविद्यालय परिसर के आडिटोरियम में वन नेशन वन इलेक्शन पर संगोष्ठी रखी गई परिचर्चा में कॉलेज के छात्र छात्राएं, प्राध्यापक सहित अनेक क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य कर रहे बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए जिन्होंने इस परिचर्चा में भाग लेकर अपनी जिज्ञासा शांत की

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

गोष्ठी के मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व स्पीकर रहे प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने वर्तमान समय में में वन नेशन वन इलेक्शन की अपरिहार्यता पर अपने पक्ष रखा उन्होंने बताया कि आज के परिपेक्ष्य में यह विषय चर्चा के योग्य है और समय के साथ जनमत संग्रह के माध्यम से हमें इस दिशा में आगे बढ़ने पर विचार करना चाहिए

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

आज राजनैतिक दल आइडियोलॉजी या अपने विजन को जनता के सामने रखने के बजाए वोट बैंक को कैसे संजोए रखा जाए इसकी चिन्ता में लगी रहती है और इस सिस्टम में उलझा हुआ देश का नागरिक केवल वोट बैंक बन कर रह गया है सतत चलने वाली चुनावी व्यवस्था में नागरिक अपनी अभिव्यक्ति और विमर्श की क्षमता से परे चला गया है शासन प्रशासन के साथ ही साथ वह भी चुनावी तंत्र का हिस्सा बन गया है अलग अलग समय में होने वाले ये चुनाव देश पर अतिरिक्त आर्थिक भार डालते हैं वहीं सरकार के मूलभूत संसाधनों की भी लम्बे समय तक संलग्न रखते हैं।

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में चुनाव लगातार पांच वर्षों तक चलने वाली व्यवस्था के रूप परिणित हो गई है चुनी हुई सरकार का एक लम्बा कालखंड चुनाव में चला जाता है पांच साल के कार्यकाल में बामुश्किल किसी भी सरकार के हिस्से में विकास के लिए महज तीन वर्ष का समय ही हाथ आता है ऐसे में आधारभूत संरचनाओं के विकास में जो समय और शक्ति लगनी चाहिए उसका आभाव हो जाता है ।

राज्य और केंद्र सरकार के कुल चुनावी खर्च की गणना करे तो वर्तमान समय में लगभग साढ़े चार लाख करोड़ रुपए का बजट रहा है वन नेशन वन इलेक्शन के माध्यम से इस खर्च में काफी हद तक कटौती की जा सकती है ।

संगोष्ठी में मौजूद श्रोताओं ने विषय से संबंधित अनेक प्रश्न किए, जिनका मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने संतोषजनक उत्तर दिया। कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सिंह, मोहित जायसवाल, किशोर राय, गुलशन ऋषि, सीएमडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, एस.पी. चतुर्वेदी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बिलासपुर में आयोजित इस विचारगोष्ठी के माध्यम से न केवल छात्रों और आम नागरिकों को इस विषय पर गंभीरता से सोचने का अवसर मिला, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक सार्थक संवाद भी प्रारंभ हुआ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS