Explore

Search

December 6, 2025 11:30 pm

13 लाख इनामी दो नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

छत्तीसगढ़ कोंडागांव : सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। जिले के किलम-बरगुम मरकाम पाल के घने जंगलों में मंगलवार शाम DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया है।
मारे गए माओवादियों की पहचान पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमांडर हलदर (DVCM) और एरिया कमांडर रामे (ACM) के रूप में हुई है। दोनों पर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था। हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख का इनाम था।


मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से एक AK-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए हैं। मुठभेड़ कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे क्षेत्र में हुई, जहां नक्सलियों के मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने 15 अप्रैल को जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया था। इस इलाके में सर्चिंग आपरेशन अब भी जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS