बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पटैता में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नेवसा निवासी दुर्गा मरावी के रूप में हुई है, जो ससुराल से गोबरीपाट की ओर जा रहा था। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, नेवसा गांव में रहने वाले मेलाराम नेताम किसान हैं। उन्होंने अपनी बेटी ईश्वरी की शादी दवनपुर निवासी दुर्गा मरावी से की थी। करीब 15 दिन पहले दुर्गा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल नेवसा आया हुआ था। शुक्रवार को वह अपने गांव दवनपुर गया था और दोपहर में ससुराल लौट आया। इसके बाद वह मोबाइल लेने के बहाने गोबरीपाट की ओर बाइक से निकला था।
कुछ ही देर में पटैता गांव के कुछ लोग मेलाराम के घर पहुंचे और बताया कि दुर्गा सड़क हादसे में घायल हो गया है। यह सुनते ही मेलाराम गांव के अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि दुर्गा का शव सड़क पर पड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक स्कूल बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बस चलाते हुए दुर्गा की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने पर कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटनाकारित बस की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। बस और चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन