बिलासपुर। मंगला बाजार चौक के पास गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर मोबाइल दुकान संचालक पर दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में दुकानदार घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए एक अन्य युवक को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुदुदंड निवासी विजय सिंह ठाकुर (18) राजीव प्लाजा में मोबाइल फोन की दुकान संचालित करते हैं। गुरुवार रात करीब 10 बजे वे रोज़ की तरह दुकान बंद कर ऑटो से घर लौट रहे थे। मंगला बाजार के पास ऑटो से उतरते ही उन पर हमला हो गया। पीड़ित के अनुसार, गीतांजलि पार्क क्षेत्र में रहने वाला राहुल बंजारे अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
राहुल ने पहले विजय को गाली-गलौज करते हुए धमकाया और जब विजय ने विरोध किया, तो उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि राहुल ने धारदार हथियार से विजय के ऊपर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान कोमल उर्फ राजा कौशिक नामक युवक बीच-बचाव करने पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया और मारपीट की।
घटना के बाद किसी तरह घायल विजय और कोमल वहां से निकले और सिविल लाइन थाना पहुंचे। विजय ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल बंजारे और उसके साथी के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमले और शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चली आ रही थी, जो इस हमले की वजह बनी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief