Explore

Search

April 19, 2025 4:49 am

रुपये मांगने पर भड़का युवक, सुलभ शौचालय संचालक पर चाकू से हमला

बिलासपुर। शहर के बाजपेयी ग्राउंड के सामने स्थित सुलभ शौचालय में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रुपये मांगने पर एक युवक ने संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल संचालक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सुलभ शौचालय में काम करने वाले रामखिलावन जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से यहां कार्यरत हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने रोज़ की तरह शौचालय खोला और कुछ ही देर में लोग वहां आने लगे। करीब आधे घंटे बाद पास ही स्थित जलपान गृह का मालिक दास वहां आया। उसने शौचालय में नहाया और बिना भुगतान किए बाहर निकलने लगा।
रामखिलावन ने जब शौचालय उपयोग का शुल्क मांगा तो युवक आग-बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और रामखिलावन पर हमला कर दिया। इस हमले में संचालक घायल हो गया। यही नहीं, आरोपी ने वहां रखा वाइपर उठाकर भी मारपीट की।
घटना के समय शौचालय में मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को अलग किया। इसके बाद घायल रामखिलावन सिविल लाइन थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दास के खिलाफ मारपीट और हमले का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS