Explore

Search

October 24, 2025 10:56 am

अहमदाबाद सम्मेलन नें संगठन को मजबूती प्रदान किया राजनीतिक हालात पर सार्थक चर्चा हुई-अटल श्रीवास्तव

छत्तीसगढ़ ।गुजरात के अहमदाबाद में 8 एवं 9 अप्रैल को सम्पन्न हुए कांग्रेस महाअधिवेशन को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं बिलासपुर से प्रतिनिधित्व कर लौटे अटल श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह अधिवेशन कई मायनों में ऐतिहासिक और संगठन को सशक्त करने वाला रहा।

अटल श्रीवास्तव ने बताया कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती पर आयोजित इस अधिवेशन ने कांग्रेस संगठन को गांधी-नेहरू-पटेल के सिद्धांतों पर चलते हुए नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान की। अधिवेशन में देशभर से 800 से अधिक सदस्य शामिल हुए, जिनमें छत्तीसगढ़ से 55 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अटल श्रीवास्तव ने विश्वास जताया कि यह अधिवेशन आने वाले समय में कांग्रेस संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगा।बिलासपुर जिले से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी के सदस्य अटल श्रीवास्तव शामिल रहे।

राजनीतिक प्रस्ताव को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने प्रेस के समक्ष पार्टी की स्थिति स्पष्ट की। छत्तीसगढ़ की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बेबाकी से संगठन की बातें रखीं और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने के सुझाव दिए।

सम्मेलन से लौटने के पश्चात् अटल श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन कई मायनो में महत्वपूर्ण रहा महात्मा गांधी सरदार पटेल की धरती पर आयोजित यह सम्मेलन कांग्रेस की संगठन को गांधी नेहरू और पटेल के सिद्धांतो पर चल कर मजबूती प्रदान करने का काम किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी के विस्तारित कार्य समिति के बैठक में केन्द्र सरकार की वर्तमान जन विरोधी नितियों के खिलाफ न्याय पथ के रास्ते पर चलकर कई प्रस्ताव पेश किये गये जिस पर साथक चर्चा हुई अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलेट द्वारा प्रेस राजनीतिक प्रस्ताव देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर सभी प्रदेश से आये सदस्यों ने अपनी बात रखी। छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बेबाकी से अपनी बात रखी ओर संगठन की मजबूती हेतु सुझाव दिये। अटल श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी के पूर्व अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अनेक सुझाव दिये जो स्वीकार किये गये। राष्ट्रीय अध्यक्ष मर्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रस्ताव के माध्यम से अपनी बात रखी।

आयोजित अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, धनेन्द्र साहू, शिव डहरिया, उमेश पटेल, सांसद फूलो देवी नेताम, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक देवेंद्र यादव, संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, बिलासपुर प्रभारी सुबोध हरितवाल, पूर्व प्रशासनिक महामंत्री रवि घोष एवं गिरिश देवांगन, प्रवक्ता आरपी सिंह सहित छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सम्मेलन के दौरान तत्कालीन मध्यप्रदेश के नेताओं एवं पुराने साथियों से भी मुलाकात और विचार-विमर्श का अवसर मिला, जिससे भावनात्मक जुड़ाव भी और अधिक गहराया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS