बिलासपुर। महाराणा चौक के पास मंगलवार देर रात एक वकील से मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक युवक ने रास्ते में रोककर वकील के साथ गाली-गलौज की और फिर उनके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। गंभीर रूप से घायल वकील ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नेहरू नगर निवासी शिवम तिवारी पेशे से वकील हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे वे अपनी एक्टिवा से महाराणा प्रताप चौक से रिंग रोड होते हुए अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान वे महाराणा चौक के पास स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद अजय खांडेकर नामक युवक ने उन्हें आवाज देकर रुकने के लिए कहा।
आवाज सुनकर वकील ने एक्टिवा रोक दी। आरोप है कि रुकते ही अजय ने उनसे बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। जब वकील ने इसका विरोध किया तो युवक ने पास में रखी शराब की बोतल उठाकर उनके सिर पर दे मारी। हमले में वकील लहूलुहान हो गए और मौके पर मौजूद एक परिचित ने उन्हें तत्काल मदद पहुंचाई।
घटना के बाद शिवम तिवारी सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं के तहत अजय खांडेकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन