Explore

Search

April 19, 2025 7:03 am

तीन साल से सोने-चांदी की दुकान में करती रहीं चोरी, तीन महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार

बिलासपुर। बिल्हा की एक प्ज्वेलरी शॉप से तीन महिलाए द्वारा बीते तीन साल से चोरी कर रही थीं। सीसीटीवी फुटेज से इसका पर्दाफाश हुआ है। महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान में आती थीं और चुपचाप सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले जाती थीं। दुकान संचालक की सजगता और पुलिस की सतर्कता से इन चोरों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने महिलाओं के साथ एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है।



बिल्हा निवासी मनोहर जायसवाल की शिवशंकर ज्वेलर्स नामक दुकान से लंबे समय से गहने गायब हो रहे थे। लगातार घाटे से परेशान व्यवसायी ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दो अप्रैल की रिकॉर्डिंग में तीन महिलाएं चोरी करते हुए नजर आईं। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बिल्हा पुलिस को दी।
पुलिस ने दुकान संचालक के साथ मिलकर महिलाओं पर नजर रखना शुरू किया। रविवार को महिलाएं फिर से दुकान में पहुंचीं तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने तीन साल से चोरी की बात कबूल की। उनके पास से 23 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी के गहने बरामद हुए हैं। कुछ जेवर को उन्होंने कोमल साहू नामक व्यक्ति के माध्यम से बेच भी दिया था। पुलिस ने कोमल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी अनिता प्रभा मिंज ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ में अन्य खरीदारों और चोरी के नेटवर्क से जुड़े और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। साथ ही संदेह है कि इन महिलाओं ने अन्य दुकानों में भी चोरी की घटनाएं की हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

टीम में ये रहे शामिल
मामले की जांच व कार्रवाई में बिल्हा थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू, एसीसीयू निरीक्षक अजहर, प्रधान आरक्षक बलराम विश्वकर्मा, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप, अविनाश कश्यप, बोधू कुम्हार, महिला आरक्षक जिवंती भगत और सुनीता पाटले शामिल थे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS